[ad_1]
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को पिछले दो सप्ताह में राजधानी में सभी कोरोना संक्रमित (COVID-19) मौतों के पीछे कारणों का विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों को और कम करना है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 2,008 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राजधानी में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 1.02 लाख से अधिक हो गई है जिनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना से अब तक 3,165 मरीजों की मौत
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में उतार-चढ़ाव आया है और आंकड़ों में कोई खास रुझान नजर नहीं आया है।
Delhi CM Arvind Kejriwal has directed Delhi Health Secretary to share a detailed analysis of factors behind all COVID19 deaths in the capital in the last two weeks. The objective is to take measures to further reduce COVID19 deaths in the national capital.
(file pic) pic.twitter.com/LsAYKbwdKw— ANI (@ANI) July 8, 2020
दिल्ली में 28 जून से लेकर छह जुलाई तक कोविड-19 के नए मामले इस प्रकार रहे :
28 जून (2,889),
29 जून (2,084),
30 जून(2,199) और
एक जुलाई (2,442),
दो जुलाई (2,373),
तीन जुलाई (2,520),
चार जुलाई (2,505),
पांच जुलाई (2,244) और
छह जुलाई (1,379)।
सोमवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 3,115 थी।
मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, मृतक संख्या 3,165 हो गई और संकमण के कुल मामले बढ़ कर 1,02,831 हो गए। इस बीच दिल्ली सरकार के कोविड-19 समर्पित अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल को आईसीएमआर से 200 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी करने की मंजूरी मिल गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार अब तक कोविड-19 संक्रमण के 74,217 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या अन्यत्र चले गए हैं। फिलहाल 25,449 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां 6,79,831 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में प्रति दस लाख पर कोविड-19 परीक्षण से गुजरने वालों की संख्या फिलहाल 35,780 हैं।
[ad_2]
यह आर्टिकल सिंडिकेटेड न्यूज़ (RSS Feed) के माध्यम से लिया गया है, DelhiCapital.com ने यह न्यूज़ पब्लिश करते वक़्त इसमें कोई भी बदलाव या फेरबदल नहीं किया है।
ओरिजिनल न्यूज़ सोर्स – लाइव हिन्दुस्तान
Leave a Reply