हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2019 से पहले आप सरकार ने माफ किए थे बिल
- कोरोना वायरस को देखते हुए 3 महीने तक बिल माफी की योजना और बढ़ी
- अब दिल्लीवासियों को 30 सितंबर 2020 तक मिलेगा योजना का लाभ
नई दिल्ली
दिल्ली में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पानी के बिल माफ करने वाली योजना को 3 महीने तक और बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के उपाध्यक्ष और आप विधायक राघव चड्ढा ने दी है।
चड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के बिल माफ करने वाली योजना को तीन महीने तक बढ़ा दिया है। अब यह योजना 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से उन लोगों को भी फायदा होगा जो लॉकडाउन के चलते इस योजना का फायदा नहीं ले पाए थे।
केंद्र सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगी मेट्रो सेवाएं
बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पिछले साल दिल्ली चुनावों से ठीक पहले पानी के बिल और बकाया माफ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के चलते बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश भी की थी। अब दिल्ली में कोरोना वायरस के मौजूदा हालातों को देखते हुए बिल माफी की अवधि को 3 महीने और बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार को मिलने वाले रेवेन्यू में भारी कमी आई है। बावजूद इसके राजधानी में पानी-बिजली पर सब्सिडी जारी रखी जाएगी। बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिलती रहेगी। जिन योजनाओं को दिल्ली सरकार मंजूरी दे चुकी है, उन्हें भी चालू रखा जाएगा।एनबीटी को दिए इंटरव्यू में सिसोदिया ने कहा कि पिछले साल पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के 3 महीनों में दिल्ली सरकार को टैक्स के रूप में 7 हजार करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन इस साल यह कम होकर 2,500 करोड़ रुपये ही रह गए हैं। टैक्स कलेक्शन कमजोर जरूर है, लेकिन सब्सिडी जारी रखने की बड़ी वजह यह है कि आम दिल्लीवालों का जो पैसा बचेगा, वे उसे खर्च भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे इकॉनमी मजबूत होगी। सब्सिडी हमारे लिए एक तरह से पेड़ लगाना है। पेड़ लगेगा तो फल मिलेंगे ही। सिसोदिया ने उम्मीद जताई कि 5 हजार करोड़ रुपये की जो राशि मांगी गई है, उसमें केंद्र से मदद मिलेगी।
यह आर्टिकल सिंडिकेटेड न्यूज़ (RSS Feed) के माध्यम से लिया गया है, DelhiCapital.com ने यह न्यूज़ पब्लिश करते वक़्त इसमें कोई भी बदलाव या फेरबदल नहीं किया है।
ओरिजिनल न्यूज़ सोर्स – नवभारत टाइम्स
Leave a Reply