उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में गुरुवार रात एक बदमाश पिस्टलनुमा हथियार लेकर एक किराने की दुकान में घुस गया। उसने उस हथियार के बल पर दुकान से हजारों की नकदी लूट ली। इसी दौरान दुकान के एक कर्मचारी ने बाहर निकलकर शोर मचा दिया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच बदमाश को पकड़ उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस पकड़े गए आरोपी 24 वर्षीय संजय कुमार के पास से खिलौने वाली पिस्टल बरामद की है।
पीड़ित 43 वर्षीय रवि जैन परिवार के साथ यमुना विहार में रहते हैं। वह अपने बड़े भाई संजय जैन के साथ करावल नगर चौक पर किराने की दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात दोनों भाई और कर्मचारी दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान एक बदमाश पिस्टलनुमा हथियार लेकर दुकान के अंदर घुस गया। उसने हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को अंदर कर दिया रुपये की मांग की। रवि ने डर से गल्ले में रखे करीब तीन हजार रुपये निकाल कर उसे दे दिए। इस दौरान दुकान का एक कर्मचारी हेमराज चुपके से दुकान के बाहर निकल गया और शोर मचाने लगा। शोर सुन भीड़ जुट गई और लोगों ने बदमाश को पकड़ उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पास से खिलौने वाली पिस्टल बरामद की। आरोपी संजय करावल नगर का ही रहने वाला है।
न्यूज़ सोर्स – हिन्दुस्तान
Leave a Reply