नई दिल्ली

20 जुलाई को कोरोना संक्रमण के नए मामले 954 थे और अगले ही दिन फिर से 1349 नए केस रिपोर्ट हुए थे। मंगलवार से लगातार एक हजार से ज्याद केस ही रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि राजधानी में अब ऐक्टिव केस 12,657 ही रह गए हैं जो कि वर्तमान में कुल मामलों का 9.77 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री () ने का, ‘ऐक्टिव केस के मामले में दिल्ली आठवें स्थान पर पहुंच गई है। कुछ दिन पहले स्थिति बहुत खराब थी। हम दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन अब लगातार सुधार हो रहा है।’
अभी खत्म नहीं हुई जंगः अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हों लेकिन सभी को सावधान रहने की जरूरत है और लापरवाही से स्थिति फिर खराब हो सकती है। सरकार के द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक 1.13 लाख कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 12,657 ऐक्टिव केसों में से 7,339 (58%) होम आइसोलेशन में हैं। 137 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं औरर 3,135 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
12 हजार बेड अब भी खाली
दिल्ली में प्राइवेट और सरकार अस्पताल मिलाकर कोविड के लिए 15,475 बेड हैं। सरकार का कहना है कि इनमें से 12,340 बेड यानी करीब 78 फीसदी बेड खाली हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में दो करोड़ लोग रहते हैं और केंद्र सरकार, राज्य सरकार ने मिलकर यह सफलता हासिल की है। हालांकि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है।
शनिवार को मुख्यमंत्री ने बुराड़ी में 450 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में दिल्ली में कोरोना में काफी सुधार आया है। सीएम ने कहा, ‘दिल्ली के दो करोड़ लोग, केंद्र और दिल्ली सरकार ने मिलकर सफलता हासिल की है लेकिन अभी जंग खत्म नहीं हुई है। यह तब तक जारी रहेगी जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक महीने में कोरोना के केस में काफी कमी आई है। पॉजिटिव रेशियो भी कम हुआ है। मृत्युदर कम हो गई है और रिकवरी रेट बढ़ गई है।
यह आर्टिकल सिंडिकेटेड न्यूज़ (RSS Feed) के माध्यम से लिया गया है, DelhiCapital.com ने यह न्यूज़ पब्लिश करते वक़्त इसमें कोई भी बदलाव या फेरबदल नहीं किया है। ओरिजिनल न्यूज़ सोर्स – नवभारत टाइम्स
Leave a Reply