- दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 92175 हो गई है
- कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2864 हो गई है
- दिल्ली में अब भी कोरोना वायरस के 26304 एक्टिव केस हैं
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में तेजी से कोरोना का कहर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2373 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 92175 हो गई है। जिस रफ्तार से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले 3 से 4 दिनों के अंदर दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर देंगे।
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने से 61 लोग की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2864 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में 3015 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक दिल्ली में कुल 63007 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 26304 एक्टिव केस हैं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और कोरोना के मरीजों को बेहतर इलाज मुहैय्या कराने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों के जल्द उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी को इस्तेमाल में लाया जा रहा है। इस बाबत दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है, इसमें कोरोना से ठीक हुए मरीज अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं।
यह आर्टिकल सिंडिकेटेड न्यूज़ (RSS Feed) के माध्यम से लिया गया है, DelhiCapital.com ने यह न्यूज़ पब्लिश करते वक़्त इसमें कोई भी बदलाव या फेरबदल नहीं किया है।
ओरिजिनल न्यूज़ सोर्स – नवभारत टाइम्स
Leave a Reply